Thursday, March 28, 2013

फोल्डर पर पासवर्ड लगाये बिना किसी सॉफ्टवेर की मदद से।


अगर आप किसी फोल्डर पर पासवर्ड लगाना है तो इस ट्रिक को अपना कर जरुर देखे।
1. इस कोड को Notepad  में कॉपी और पेस्ट कर ले।

कोड 

2. अब Notepad की फाइल को Key.bat  के नाम से सेव कर ले।



3. जब आप Key.bat की फाइल पर डबल क्लिक करोगे तो। आपके सामने अपने आप ही confidential नाम का फोल्डर बन जायेगा। अब आप उस फोल्डर के अंदर फाइल ड़ाल दे जो आप को  लॉक करनी है।

4. अब आपको key.bat फाइल पर डबल क्लिक करना है। आपके सामने Command Box ओपन हो जायेगा। फिर जो आपको  पासवर्ड डालना है टाइप कर के इंटर दबाना है। और फिर कीबोर्ड से Y दबाना है। और इंटर दबाना है। आपका फोल्डर लॉक और हाईड भी हो जायेगा।

 5. अपनी फाइल्स दुबारा शो करने के लिए  key.bat  फाइल पर डबल क्लिक कर के पासवर्ड टाइप करे। और इंटर बटन दबाये। फोल्डर शो हो जायेगा।




कमेंट plzz........ 










No comments:

Post a Comment